Wednesday 30 November 2016

तुम ठहर क्यों नही जाते

तुम ठहर क्यों नहीं जाते।
एक रात तुम बदल क्यों नहीं जाते।।

सुनने की मजबूरी है,
लेकिन शायद कुछ करना भी जरुरी है।
तुम कभी वो सब कह क्यों नहीं जाते,
एक शाम तुम मिल क्यों नहीं पाते।

सच का वास्ता था उम्मीदों की दहलीज़ पर,
तुम्हारा ही अक़्स था उस मुर्दा तस्वीर में।
तुम जीवन क्यों नहीं बन जाते,
एक दुपहरी तुम सो क्यों नही जाते।

रवायतें समाज की थी तकलीफ लेकिन तुमको थी,
जिंदगी से हार जाने की एक खीझ तुममें थी।
तुम क्यों नहीं सब कुछ सुन लेते,
एक जिंदगी क्यों तुम मेरे नाम नही कर जाते।

Sunday 25 September 2016

क्योंकि मै उम्मीद नही रखती



मै तो लेकर चलना चाहती थी तुमको साथ
लेकिन तुम तो पड़े हो उन्ही रवायतों में
अनसुने विचार प्रकट हो गए थे
लेकिन तुम्हारी हकीकत अभी भी नहीं
अब मै इस समाज से कोई भी चाहत नही करती
क्योंकि वो क्या है न मैं उम्मीद नहीं रखती।

गलत नहीं हो तुम शायद...लेकिन गलत मैं भी तो नहीं
जिंदगी में बस एक तुम्हारी ही कमी तो नहीं
मै सोच के हैरान हूँ कि तुम साधारण ही निकले
सोच थी दुनिया बदलने की और तुम पीछे ही निकले
इसलिए शायद अब मै कोई उम्मीद नहीं रखती

शायद इस बंधन को तुम बंधन समझो....
और क्या बंधन ही है ये...तुम्हारी सोच का बंधन
क्यों मुक्त नही....क्यों उन्ही झंझटों में हो
मै तो दो पल ठहर कर तुम्हे सहारा दे भी दूँ
लेकिन वो क्या है न मैं उम्मीद नहीं रखती

मौसम से नज़ारे एक तरफ तुमसे किनारे एकतरफ
तुम जो तुम हो....शायद वो तुम हो ही नही
परदे के पीछे कुछ और ही था...
और जो मैं देखती रही वो था एक छदम्
मैं तो अब सम्भाल लूँ अपने को
लेकिन तुम्हारा सोच के अब परेशान नहीं होती
क्योंकि मैं अब कोई उम्मीद नहीं रखती...

Sunday 28 August 2016

कोई खास फ़र्क़ नही आएगा

ये घटायें घनघोर सी छायी हैं
तेरे दिल को क्या मेरी कुछ याद आयी है..
आरजू तुम्हारी सदियों से थी हमको
तुमको क्या कुछ ऐसी उम्मीद नज़र आई है

संग तुम्हारे जो बिता था पल
एक कहानी बन के रग रग में है बस गया
कुछ उम्मीदों की कड़ियाँ थी
और कुछ सपनो की घड़ियाँ थीं

विचित्र स्तिथि में अब हैं हम
क्या तुमको कुछ कहना भी है
इसके आगे क्या तुमको और भी कही तक जाना है
हाँ कह कर तुम सफल मेरा जीवन कर दोगे
न भी कह दोगे तो कोई खास फ़र्क़ न आएगा

Sunday 5 June 2016

मैं तुम और मेरा लखनऊ

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है....अंधेरो को भी मिल गयी रौशनी है"...
तुम्हे याद है ये मेरा पसंदीदा गाना हुआ करता था.....आज भी तुम्हारा नाम जब सुनती हूँ...पता नही क्या टूट जाता है अंदर.... टूटे हुए टुकड़ो को समेटना चाहती हूँ....कि जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाये..... ये टूटन अंदर भी है और बाहर भी.... लाल पुल पर से जब भी गुज़रती हूँ तो तुम्हारी बात याद आ जाती है...एक दिन इस तरह का लाल रंग तुम्हारे माथे पर होगा.... पर तुम्हे पता है...लाल पुल धीरे धीरे ढल रहा है...मतलब उसका लाल रंग क्षीण हो रहा है..... तुम्हारे हाथों में हाथ डाले.... रूमी गेट से इमामबाड़ा.... वहाँ से क्रिस्टियन कॉलेज...वहाँ से हज़रत गंज....सब टहलते रहते थे....अब सोचते हैं कि जिंदगी वहीँ थमी रहती तो कितना बेहतर होता..... सुनो वो बेंच याद है न.... जिसपर घण्टों बैठे रहते थे.... पता है अब वहाँ उस तरह की और बेंचेस् लग गयीं हैं..... पर मैं रोज गुज़रते हुए तुम्हे ही खोजती रहती हूँ....क्या पता एक नज़र तुम मिल ही जाओ..... तुम ..क्या तुम भी मुझे याद करते हो....? मेरे बालों में उंगलियां घुमाते हुए आँखों में आँखे डालते थे तो तुम्हारी आँखों में ये जो सौम्यता थी न बस यही मुझे अपार शांति और ख़ुशी देती थी.... तुमको पहले ये हमारा लखनऊ नहीं पसंद था...कहते थे क्या है ऐसा इस शहर में...
 लेकिन बाद में तुमको लखनऊ से मोहब्बत पहले...हमसे बाद में हुई.... हम तुमको कहते थे न ...हमारा शहर तुमको अपना बना ही लेगा.....  ये जो रूमी दरवाजे से जो शाम की धूप सीधे तुम्हारे चेहरे पर पड़ती थी न.... बस यही हाँ बस यही मेरे लखनऊ की शामे थी...शाम-ए-अवध के सबके अपने किस्से हैं....मेरा ये हैं...मेरा तो हर किस्सा तुम पर शुरू तुम पर ही खत्म हो जाता है.... तुमसे ये लगाव इतना अपार प्रेम कब हो गया इन चौक की गलियों में घूमते घूमते कुछ पता ही न चला....... ये मेरा अंजुमन था मेरा लखनऊ...जहाँ हमारी दुनियां ने एक खूबसूरत मोड़ लिया था....तुम मुझे मेरी दुनिया से दूर USA ले जाना चाहते थे..... तुम मुझे स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी दिखाना चाहते थे..... और अमरीका की सैर कराना चाहते थे...मैं तैयार भी थी लेकिन वहीँ हमेशा बस जाने की शर्त पर नही.... हमारे लिए तो लखनऊ विश्वविद्यालय किसी भी ऐतिहासिक इमारत से जादा प्रिय है....ऐसा नही है कि मै लखनऊ नही छोड़ती तुम्हारे लिए....तुम्हारे लिए तो मै दुनिया कि हर चीज से बगावत क्र देती....सब से लड़ जाती....बस लेकिन तुमसे ही न लड़ पायी तुम्हारे लिए.... खैर आज तुम्हारी शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो....सुना है....दिल्ली आये हो...छप्पन भोग का पार्सल भेज रही हूँ...स्वीकार कर लेना.....

तुम्हारी लखनऊ वाली एक दोस्त....

Sunday 7 February 2016

अपरिचित प्रेम

मै समझ रही हूँ
हाँ हाँ मै समझ रही हूँ
तुम्हारी ये कशिश तुम्हारी ये पीड़ा

तुम्हारी आत्मग्लानि को शायद नहीं समझ पा रही हूँ...
उम्मीद खो दी है तुमने
हाँ उम्मीद ...व्ही उम्मीद जो तुम मुझे दिखाते थे
वही उम्मीद जिसके सहारे हम मीलों का लंबा सफ़र तय कर लेते थे...
अब क्यों बोझिल हो रहे हैं तुम्हारे पाँव
चमक क्यों नहीं रही हैं तम्हारी आँखे
प्रेम क्यों नही नज़र आ रहा मुझे इनमे
तुम थक गए हो....हाँ सचमुच थक गए हो...
लेकिन इतनी जल्दी...ऐसा कैसे हो सकता है कैसे

फिर से अपरिचित हो जाना चाहते हो.....
अपरिपक्व कह रहे हमारे प्रेम को...
कहा था मैंने पहले ही आसान नही होगा...
समझ मै तब भी रही थी
समझ मै आज भी रही हूँ तुम्हे
तुमने कहा था तुम निभा लोगे प्रेम
तुम इस प्रेम शब्द को संभाल लोगे
तो क्यों आज पीछे हट गये

सुनो जा रहे हो तो जाओ...
लेकिन फिर अब कभी किसी को कोई वचन न देना....
जिसका तुम निर्वाह न कर सको...